कंप्यूटर या लैपटॉप की Screen Recording कैसे करें ? How to Record the Screen on Your Windows PC or Laptop

Record Your Computer/Laptop Screen : दोस्तों आप लोगों में से बहुत सारे लोग होंगे जो कंप्यूटर और लैपटॉप की मदद से विडियो एडिट करते होंगें और कभी-कभी आपको अपने कंप्यूटर / लैपटॉप की स्क्रीन को भी रिकॉर्ड करने की आवश्यकता पड़ती होगी उस समय आपको यह समझ नही आ पाता कि इसे कैसे किया जाये, फिकर मत कीजिये आपकी इस समस्या के निराकरण के लिए आपका भाई है ना आपको बहुत ही आसान और सरल से तरीके बताऊंगा इस आर्टिकल में ध्यान से मेरे साथ बने रहिये।

दरसल कंप्यूटर में रिकॉर्डिंग करना आपकी विंडोज पर भी निर्भर करता है Windows 8 तक विंडोज में कोई भी ऑफिसियल स्क्रीन रिकॉर्डर नही मिलता है लेकिन Windows 10 में स्क्रीन रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया गया है जिससे रिकॉर्डिंग तो होती है परन्तु काफी प्रॉब्लम आती है।

लैपटॉप की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए कई सॉफ्टवेयर और टूल्स इन्टरनेट पर उपलव्ध है । लेकिन उनमे से कई तो आपको फ्री सुविधा उपलव्ध कराते हैं तो किसी किसी सोफ्टवेयर और टूल्स का आपको लाइसेंस खरीदना पड़ता है चिंता मत कीजिये हम जिन सॉफ्टवेयर के बारे में आपको बताने वाले है वो बिल्कुल मुफ्त है :

  1. OBS Studio : OBS Studio ek open-source सॉफ़्टवेयर है जो कि बिलकुल मुफ्त है यह विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इसका उपयोग कई कामों में जैसे स्क्रीन कैसेप्चर, लाइव स्ट्रीमिंग, और वीडियो रिकॉर्डिंग आदि के लिए किया जा सकता है।

OBS Studio Screen Recorder

FastStone Screen Recorder

अगर स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के बाद आपको थोड़ा बहुत विडियो को एडिट करना हो तो वो भी आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से कर सकते है इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर के जरिये आप कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन का ScreenShot भी ले सकते हैं ।

Windows 11 में स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करें How to Screen Recoding in Windows 11?

अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows 11 इनस्टॉल है तो स्कीन रिकॉर्डिंग के लिए आपको किसी भी बाहरी टूल्स या सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नही है विंडोज 11 एक उच्च लेवल की विंडोज है जिसमें काफी सारे फीचर्स प्री इन्सटाल्ड और मुफ्त मिलते है और इन्हीं फीचर्स में से एक है Screen Record करना , नीचे दिए कुछ Steps फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है :

Step 1 . सबसे पहले आपको सर्च बार में Snipping Tool, को सर्च करना है ये सॉफ्टवेयर Windows 11 के साथ ही मुफ्त दिया जाता है सर्च करने के बाद इसे ओपन करें ।

Step 2. इस Snipping Tool, का इंटरफ़ेस बहुत ही साधारण है इसे कोई भी पहली बार उपयोग करने पर भी आसानी से उपयोग कर सकता है इस सॉफ्टवेयर केओपन होते हीआपको इसके इंटरफेस में दो ऑप्शंस मिलेंगे पहला स्क्रीनशॉट और दूसरा स्क्रीन रिकॉर्ड ! अब चूंकि आपको स्क्रीन को रिकॉर्ड करना है तो आप स्क्रीन रिकॉर्ड पर क्लिक करें ।

Step 3. अब आप यह सिलेक्ट करें कि आपको स्क्रीन का कौन सा हिस्सा रिकॉर्ड करना है आप चाहे तो फुल स्क्रीन भी रिकॉर्ड कर सकते है

Step 4. जब आप Area सिलेक्ट कर लें तो स्टार्ट बटन पर क्लिक करें, आप देखेंगे कि 3,2,1 के साथ रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो चुकी है जब आपकी रिकॉर्डिंग पूरी हो जाये तो Stop बटन दबाकर रिकॉर्डिंग को रोक दें |

Windows 11 Screen Recorder Tutorial

Leave a Comment