Vivo X100 Series Launching On 4 January 2024 : फ़ोन में होगा 200MP का धांसू कैमरा

Vivo X100 Series एक फ्लैगशिप Series है जो कि पहले ही घरेलु मार्केट चीन में लॉन्च हो चुकी है इस सीरीज के अंदर 3 स्मार्टफोन्स Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ आते है देखने में तीनों ही फ़ोन्स अच्छे डिज़ाइन के साथ आते हैं रिपोर्ट के अनुसार 4 जनवरी 2024 को दोपहर 12:00 बजे, ये सीरीज भारतीय मार्किट में लॉन्च होगी इस सीरीज में डिज़ाइन से लेकर फीचर्स तक बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा जिसे हम आंगे जानने वाले है –

Table of Contents

Vivo X100 Series Display

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo X100 Series के फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus और 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। यह एक Curved डिस्प्ले होगी जिसके Vivo X100, Vivo X100 Pro में 1.5K रिज़ॉल्यूशन (1260p) वहीं Vivo X100 Pro+ में 2K रिज़ॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा , जो कि स्मार्टफोन को गेमिंग, स्ट्रीमिंग वीडियो और अन्य उच्च-मांग के लिए उपयुक्त बनाता है । 

Vivo X100 Series Camera

Vivo X100, Vivo X100 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट है जिसमें मैंन कैमरा दोनों फ़ोन्स का समान रहेगा जो कि 50MP का IMX989 रहेगा साथ ही OIS का सपोर्ट भी दिया जायेगा इसके अलावा Vivo X100 में 50MP अल्ट्रा वाइड और 64MP टेलीफ़ोटो सेंसर वहीं Vivo X100 Pro में 50MP का IMX989 , 50MP अल्ट्रा वाइड और 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल होगा । तीसरा फ़ोन होगा Vivo X100 Pro+ जिसमें Quad कैमरा सेटअप होगा जिसका 50MP वाइड,50MP अल्ट्रा वाइड और 50MP टेलीफ़ोटो इसके अलावा 200MP पेरिस्कोप लेंस रहेगा फ़ोन्स के सामने की तरफ सेल्फी ओर विडियो कॉलिंग आदि के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी फ़ोन में मौजूद है ।

Vivo X100 Series
Vivo X100 Series

Vivo X100 Series Processor

Vivo X100 Pro+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर और वहीं Vivo X100, Vivo X100 Pro में Dimensity 9300 चिपसेट दिया गया है साथ ही 12 जीबी और 16GB रैम वाले वेरिएंट 512GB से 1TB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आयेंगें । फ़ोन 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ 4G ,3G 2G आदि को भी सपोर्ट करता है इसके अलावा सभी जरुरी सेंसर जैसे Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Gyroscope, SAR Sensor, Magnetometer आदि भी फ़ोन में मौजूद है ।

Vivo X100 Series Battery

Vivo X100, में 5000mAh और Vivo X100 Pro व Vivo X100 Pro+ दोनों फोन्स में 5400mAh की Li-Polymer बैटरी दी गई है जो कि non-Removable है साथ ही 120W और 100W की फ़्लैश चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है जिससे फ़ोन को जल्दी से चार्ज किया जा सकता है। यह अनुमान लगाया गया है कि यह बड़ी बैटरी पूरे दिन उपयोग के लिए पर्याप्त शक्ति प्रदान करेगी, यहां तक ​​कि गेमिंग और बहुत सारे ऐप्स का उपयोग करने पर भी बैटरी काफी अच्छी छकलने वाली है ।

Vivo X100 Series Expected Price in india

Vivo X100,Vivo X100 Pro व Vivo X100 Pro+ की अनुमानित कीमत की बात की जाये तो सीरीज अनुमानित कीमत लगभग 50 से 60 हज़ार रुपये आंकी जा रही है ।

Vivo X100 Series Video

Leave a Comment