iQOO 12 5G भारत में 12 दिसम्बर को देगा दस्तक जानिए पूरे फीचर्स

iQOO 12 5G एक फ्लैगशिप फ़ोन है जो कि हाल ही में चाइनीज मार्केट में लॉन्च हुआ था अब यह फ़ोन 12 दिसम्बर को भारतीय बाज़ार में भी लॉन्च होने वाला है मौजूदा सीरीज iQOO 11 को जैसा प्यार अपने उपभोगताओं से मिला से वही प्यार बरक़रार रहे इसके लिए फ़ोन में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा जिसे हम आंगे जानने वाले है

Table of Contents

Display

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डिवाइस के फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus और 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा । वहीं 1.5K रिज़ॉल्यूशन (2800 x 1280 पिक्सल), पिक्सेल घनत्व 453 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज होगा , जो कि iQOO 12 को गेमिंग, स्ट्रीमिंग वीडियो और अन्य उच्च-मांग के लिए उपयुक्त बनाता है । 

Camera

iQOO 12 5G में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट है जिसका मेन कैमरा 50MP का रहेगा साथ ही OIS का सपोर्ट रहेगा जो कि बिना हिले हुए फोटोज और विडियो के लिए उपयोगी होगा वहीं 64MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जायेगा जिससे 3X डिजिटल ZOOM किया जा सकेगा इसके अतिरिक्त 50MP वाइड एंगल लेंस होगा जो कि फ़ोन से बहरीन फोटो खीचने के लिए जरुरी है। iQOO 12 फ़ोन के सामने की तरफ सेल्फी ओर विडियो कॉलिंग आदि के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी फ़ोन में मौजूद है ।

Processor

iQOO 12 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 12 जीबी और 16GB रैम वाले वेरिएंट 256GB से 1TB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आयेंगें । फ़ोन 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ 4G ,3G 2G आदि को भी सपोर्ट करता है इसके अलावा सभी जरुरी सेंसर जैसे Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Gyroscope, SAR Sensor, Magnetometer आदि भी फ़ोन में मौजूद है ।

Battery

iQOO 12 5G में 5100mAh की Li-Polymer बैटरी दी गई है जो कि non-Removable है साथ ही 120W की Wire चार्जिंग और 50W के वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है जिससे फ़ोन को जल्दी से चार्ज किया जा सकता है। यह अनुमान लगाया गया है कि यह बड़ी बैटरी पूरे दिन उपयोग के लिए पर्याप्त शक्ति प्रदान करेगी, यहां तक ​​कि गेमिंग और बहुत सारे ऐप्स का उपयोग करने पर भी बैटरी काफी अच्छी छकलने वाली है ।

iQOO 12 5G Expected Price in india

iQOO 12 5G की भारतीय मार्केट में कीमत 45,999/- रुपये हो सकती है जिसे अगर आप अमेज़न से लॉन्च होने के बाद निर्धारित डेट से खरीद पाएंगे ।

Leave a Comment