माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के लिए पेश किया एनर्जी सेवर मोड़ (Energy saver Mode) | ऐसे बचेगी बैटरी लाइफ

दोस्तों अगर आप भी लैपटॉप या कंप्यूटर का उपयोग करते है और आपके सिस्टम में विंडोज 11 मौजूद है तो आप सभी के लिए एक अच्छी खबर है माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के लिए एक एनर्जी सेवर मोड़ उपलव्ध कराया है जो कि मौजूदा बैटरी सेवर मोड़ की अपेक्षा बेहतर ठंग से कार्य करने में सक्षम होगा, इस फीचर की मदद से बैटरी लाइफ तो बढ़ेगी ही इसके साथ – साथ बिजली की खपत भी घटेगी |

Microsoft ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये यह स्पष्ट किया है कि यह फीचर बिल्ड 26002 के साथ पेश किया जा रहा है जो बैटरी लाइफ को बढ़ाने और उसे बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा |

एनर्जी सेवर मोड़ ऐसे करें ऑन / ऑफ (How to On / Off Energy Saver Mode)

एनर्जी सेवर मोड़ चालू / बंद करने कि लिये आपको यूजर सेटिंग में जाना है उसके बाद Quick सेटिंग की मद्दद से इसे ऑन / ऑफ किया जा सकता है |

💚कंप्यूटर या लैपटॉप की Screen Recording कैसे करें ?

एनर्जी सेवर मोड

Window 10 में भी अब उपयोग कर पाएंगे Copliot AI Tool

जहाँ एक तरफ कैनरी चैनल में विंडोज 11 इनसाइडर्स के लिए एनर्जी सेवर मोड़ चालू हो रहा है वहीं दूसरी तरफ विंडोज 10 उपयोग कर रहे यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कोपायलट इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी गई है असल में माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट ChatGPT की तरह ही एक AI संचालित टूल है जो कि पहले सिर्फ Windows 11 में दिया गया था लेकिन अब विंडोज 10 उपयोगकर्ता भी इसका लाभ ले पायेंगें इसे उपयोग करने के लिए विंडोज 10 यूजरों को विंडोज इनसाइडर टेस्टर प्रोग्राम में नामांकित होने की आवश्यकता होगी उसके बाद विंडोज 10 होम या प्रो पर कोपायलट उपलब्ध हो जायेगा |

Microsoft Copliot AI Tool

Leave a Comment